Steps to Create Facebook Ads in Hindi

Step -1

पहले आप अपने मार्केटिंग का उद्देश्य चुनिए मतलब आप किस चीज़ की मार्केटिंग करना चाहते हैं. इसके बाद अपने Business से ही संबंधित आपको एक Facebook Page बना लेना है क्योंकि इसी के माध्यम से आपको विज्ञापन चलाना है.  Facebook Page को अपने Business के अनुसार बनाए और अपने Business की कुछ जानकारी को अपने Page में Include कीजिए.

Step – 2  

आपको अपना Budget बनाना है. मतलब आप अपने Ad के ऊपर कितना पैसा खर्च करना चाहते हैं. एक तय Budget के ऊपर Ad चलाना अच्छा रहता है.

एक बार Budget बन जाने के बाद आप उतना Amount अपने Debit Card या किसी Online Payment Mode का इस्तेमाल करके अपने Ad Account में डाल सकते हैं. 

इसके बाद आपको Ad Create करना है और इस प्रक्रिया में आपको थोड़ी बहुत Technical Knowledge की आवश्यकता पड़ सकती है Facebook Ads का इंटरफेस काफी आसान होता है जिसे आप थोड़ी सी समझ लगाकर भी बना सकते हैं. 

Ads Creation के टाइम पर सबसे main point होती है Audience Select करना. अगर आपने अपनी Business के अनुसार Audience को चुना है तो आपकी Ads का Performance काफ़ी अच्छा रहेगा. Facebook में आप Audience को उनके Location , Interest , Behaviour , Gender , Age के हिसाब से चुन सकते हैं

Step – 3

Facebook Ads का Last Step है Ad को Review के लिए Submit करना और इसके बाद आपकी Ad को Approval मिलने में लगभग आधे या एक घंटे का समय लग सकता है. इस प्रक्रिया में Facebook के अधिकारी आपके Ad को Manually Check करते हैं और अगर आपका Submit किया हुआ Ad Facebook की Advertising Policy के अनुसार नहीं होता है तो वो इसे Reject भी कर सकते हैं. 

Step – 4

Statistics के Section में जाकर आप अपने Ad की Performance Report को देख सकते हैं. इसमें आप ये देख सकते हैं कि कितना Impression हुआ , कितने Likes आये , कितने लोगो ने Ad पर क्लिक किया , किस किस Location से ज्यादा Impression आये हैं आदि. इसके अलावा आप ये भी देख सकते हैं कि एक Conversion पर आपके कितने पैसे खर्च हुए हैं.

No Comments

Post A Comment