03 Apr Promote Your Business on Facebook 
अगर आप अपने Business को बढ़ाना चाहते है या आपने कोई नयी Business शुरू की है और आप चाहते है की ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Business के बारे में जाने तो Facebook Ads आपके लिए बिल्कुल Perfect है. किसी भी Business को Promote करने के लिए आज के समय में Facebook Ads को काफी महत्व दिया जाता है.
आप एक साथ ही अपने विज्ञापन को Facebook और Instagram दोनों पर चला सकते हैं क्योंकि Facebook में Ad Create करते समय आपको अपने Ad को Instagram पर भी चलाने का ऑप्शन मिलता है. अगर आप Facebook Ads में नए हैं तो इस लेख Facebook Ads in hindi को पढ़ने के बाद आप Facebook Ads Create करना और उसे Run करना आसानी से सीख जायेंगे.
आपका Business Online हो या Offline इससे प्रभाव नहीं पड़ता अगर आपको लगता है कि फेसबुक पर Advertising करने से आप अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं तो आप Facebook Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे माना कि आप कोई Coaching Center चला रहें हैं और चाहते हैं कि लगभग 30 Km तक के लोग आपके Coaching Center को जाने और Join करे.
तो Facebook Ads में आप उस Location को Set करके अपने Coaching का Ad चला सकते हैं जिससे की सिर्फ उसी Location के लोगो को आपका Ad दिखेगा और आपकी Cost भी कम आयेगी. अपने Ad में आप Call Now या Message का बटन भी लगा सकते हैं जिससे User Coaching की जानकारी के लिए आपको Phone या Message कर सके.
No Comments